कार पर ‘बम बलास्ट’ लिखा होने से मालकिन की सिट्टी-पिट्टी गुम
नगर संवाददाता
चंडीगढ़, 8 मई। स्थानीय सेक्टर-10 स्थित लेयर वैली की एक पार्किंग में खड़ी एक मारुति कार पर लिखे चंद शब्दों ने चंडीगढ़ पुलिस के
चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में शरारती युवकों का शिकार बनी मारुति कार का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी। -दैनिक ट्रिब्यून चित्र/मनोज महाजन
कुछ पलों के लिए होश ही उड़ा दिये। कार पर लिखा था ‘बोम बलास्ट इन कार वन पीएम’ (दोपहर एक बजे कार में धमाका होगा)। डीएसपी (सैंट्रल) जगबीर सिंह ने कहा कि एक महिला होमगार्ड सुखविंदर कौर ने तीन युवकों को लैयर वैली के बाहर खड़ी मारुति कार पर कुछ लिखकर भागते हुए देखा। सभी अल्टो कार में सवार थे। महिला कर्मी ने उनकी कार का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने सूचना पाकर उन तीनों युवकों को काबू कर लिया। हालांकि उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने छानबीन में उनके विरुद्ध कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया। युवकों का कहना था कि उन्होंने मज़ाक में यह लिख दिया था। इनमें से दो युवक 12वीं कक्षा के थे जबकि एक दसवीं में है। पुलिस ने उनके परिजनों को भी बुलाकर चेतावनी दी।
यह वाक्या उस समय घटित हुआ जब पंचकूला की रहने वाली दिपाली शर्मा लैयर वैली में अपनी दोस्त राधेश्वरी से मिलने आयी हुई थी। जब वह लौटी तो उसने अपनी कार पर ‘बोम ब्लास्ट इन कार 1 पीएम’ लिखे हुए पाया। यह देख हक्की बक्की डा. दिपाली ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। कुछ ही समय बाद डीएसपी, आपरेशन सैल तथा क्राइम ब्रांच से विशेष पुलिस दस्ते तथा बम निष्क्रिय दस्ता मौके पर पहुंच गए और पूरे एरिया को सील कर दिया गया। पुलिस ने सूचना पाकर उक्त युवकों को काबू कर लिया।